Buxar Top News: रेलवे सुरक्षा के सारे दावे खोखले, फिर नशाखुरानी के शिकार हुए यात्री, कोल्डड्रिंक में था नशीला पदार्थ ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ चाहे लाख दावे करें लेकिन विगत दिनों में नशाखुरानी की बढ़ रही घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि आरपीएफ के सारे दावे खोखले ही है दानापुर रेलमंडल में एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो हैं.ताजा मामले में बुधवार की देर शाम फरक्का एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर यात्रियों के सामान लूट लिये. गिरोह के शिकार होने वालों में किशनगंज की महिला समेत राजस्थान के तीन यात्री शामिल है. नशे की ज्यादा मात्रा के कारण यात्री ठीक से न बोल दी नहीं पा रहे थे. मामले में जीआरपी की निष्क्रियता तथा मामला दर्ज करने में आनाकानी के विरुद्ध यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा किया जिस कारण लगभग 15 मिनट तक ट्रेन बक्सर स्टेशन पर ही खड़ी रही. यात्रियों का इलाज चलती ट्रेन में ही किया गया.
#कोल्ड ड्रिंक में मिला दिया नशीला पदार्थ:
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज की महिला फिरोजा बीबी, मो. जीर मियां और राजस्थान के रहने वाले सुमित कुमार शर्मा ने फरक्का एक्सप्रेस के बोगी एस-3 में मालदा टाउन जाने के लिए अपना रिजर्वेशन कराया था. जैसे ही ट्रेन मुगलसराय से आगे बढ़ी कुछ लोग आकर बैठ गये. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने तीनों को कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर पिला दी. जिसके बाद उनके नगदी, सूटकेस, लैपटॉप तथा जेवर समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूटकर फरार हो गये.
#जीआरपी द्वारा महज खानापूर्ति से आक्रोशित से यात्रियों ने किया हंगामा:
बताया जा रहा है कि यात्रियों की हालत काफी गंभीर थी मगर बक्सर जीआरपी ने यात्रियों से केवल पूछताछ कर उन्हें उसी हाल पर छोड़ दिया. जिसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री जीआरपी के इस रवैये पर हंगामा करने लगे. बाद में यात्रियों के इलाज के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया जा सका
Post a Comment