Header Ads

Buxar Top News: तस्करी के लिए सुगम साधन बने ऑटो, शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ़्तार ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अगर डाल डाल है तो तस्कर पात-पात । एक ओर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी का सबसे सुगम मार्ग जहां वीर कुंवर सिंह सेतु बन गया है वहीं ऑटो सबसे सुगम साधन  माना जा रहा है । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विगत 10 दिनों के अंदर ऑटो से शराब बरामदगी का दूसरा मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि यात्री सुविधा  का  पर्याय बन रहे ऑटो  के आवागमन बढ़ने के कारण  जहां एक ओर  लोगों को  लाभ पहुंच रहा है, वही तस्कर इसका लाभ उठाते हुए तस्करी के लिए  यातायात के इसी साधन का बखूबी उपयोग कर रहे हैं । यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मी भी चेक पोस्ट पर सुरक्षा जांच में थोड़ी बहुत ढील दे देते हैं, जिसका फ़ायदा तस्कर उठा लेते हैं । हालांकि, पुलिस की तत्परता का ही नतीजा है कि इस बार भी तस्कर अपने मकसद में कामयाब ना हो सका और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया के बुधवार को वाहन जांच के दौरान ऑटो में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी  नगर थाना क्षेत्र के  हनुमान फाटक  मोहल्ले से  की गई  ।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संतोष चौधरी है । ऑटो से 180 एम एल टेट्रा पैक की 405 बोतलें बरामद हुई है पुलिस ने जहां शराब के साथ ऑटो को जब्त कर लिया है वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है ।














No comments