Buxar Top News: बक्सर में भी दिखा सृजन घोटाले का साइड इफेक्ट: डीडीसी ने चेताया दो दिनों में सभी बैंक खातों का हिसाब दें निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैंक खातों में संचित राशि की समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिले के सभी निकासी एवं व्यनन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपके कार्यालय में संधारित सभी बैंक खातों की जांच खाते में राशि संचित रखने से संबंधित निर्णय वित विभागीय अनुदेश के अनुसार है अथवा नहीं, की समीक्षा कर ली जाये। जब से बैंक में खाता खुला हैं उस समय से स्टेटमेंट लेकर अपने कार्यालय के कैश बुक से मिलान कर लेना है। नहीं मिलने, अनावश्यक रूप से राशि की निकासी होने पर संबंधित डीडीओ पर कार्रवाई की जानी है। कैशबुक एवं बैंक स्टेटमेंट में किसी भी प्रकार की विसंगतियां पायी जाती है तो उसका उजागर करना है। डीडीसी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त विहित प्रपत्र ए,बी एवं सी को भरकर सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्य सभी पदाधिकारी आज ही जामा कर दे और जो नहीं ले आये हैं, दो दिन के अन्दर इसे जमा कर दें। प्रपत्र ए आज ही शाम तक जमा कर देना है। अनावश्यक रूप से बहुत से खाता खोला गया है। जिस खाता का संधारण विगत वर्षों से नहीं हो रहा हैं, उसे बंद कर देना है। प्रपत्रों को उपस्थित करते समय यह भी प्रमाण पत्र देना है कि कार्यालय के रोकड़बही की जांच बैंक के स्टेटमेंट से कर लिया गया है। मिलान वित विभागीय अनुदेश के अनुरूप किया गया है। बैठक में सदर बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं अन्य डीडीओ उपस्थित
Post a Comment