Buxar Top News: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर निकाला प्रतिरोध मार्च, कहा- नहीं कर सकते हो विचारों का वध ..
प्रतिरोध मार्च निकालते बुद्धिजीवी |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के विरोध में ऐप्सो, प्रलेस तथा एआइएसएफ के संयुक्त बैनर तले स्थानीय रामलीला मंच पर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया, जो वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक गया।
इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने विचारों का वध संभव नहीं, पत्रकारों पर हमला बंद करो, अभिव्यक्ति पर पहरा नहीं चलेगा के नारों के साथ आवाजा बुलंद किया और रामलीला मंच पर पहुंचे। इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए प्रलेस के जिलाध्यक्ष कुमार नयन ने कहा कि जिन हिन्दूवादी ताकतों ने गौरी लंकेश की हत्या की है वे इन कायराना हरकतों से प्रगतिशील आवाजों को दबा नहीं सकती। वहीं, दीपक राय ने कहा कि विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। दमन से प्रतिरोध और तीव्र होता है। मौके पर विमल कुमार सिंह, राममुरारी, संजीव अग्रवाल, सरिता कुमारी, रवि ओझा, प्रकाश कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment