Buxar Top News: बक्सर में नए जिला जज का हुआ पदस्थापन, अजय कुमार श्रीवास्तव होंगे नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदीप कुमार मलिक के बक्सर से पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार(आई टी) के रूप में स्थानापन्न होने के बाद नए जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव को पदस्थापित किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यरत न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बक्सर के रूप में पदस्थापित किया गया है ।
#बक्सर से है पुराना रिश्ता, बक्सर में ही होंगे सेवानिवृत: नव पदस्थापित जिला जज वर्ष 2003 के 13 जून से लेकर मार्च 2005 तक बक्सर सिविल कोर्ट में रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत थे, बाद में सब जज के रूप में उनका स्थानांतरण सासाराम हो गया । वहाँ से शेखपुरा के कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाए गए । जून 2018 में न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं जिसके चलते यह भी तय माना जा रहा है कि वे बक्सर से ही सेवानिवृत्त हो |
#अधिवक्ताओं के आंदोलन के कारणहटाए गए थे पूर्व जिला जज : ज्ञात हो कि विगत अधिवक्ताओं के आंदोलन से बाध्य होकर पटना उच्च न्यायालय द्वारा 19 अगस्त 2017 को जिला जज प्रदीप कुमार मालिक को पटना उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार (आई टी) बनाया गया । उस समय एडीजे - 1 अशोक कुमार पांडेय को जिला जज का प्रभार सौंपा गया था।
#अगले सप्ताह में नए जज कर सकते हैं पदभार ग्रहण: नव नियुक्त जिला जज गुरुवार को शेखपुरा से अपना पदभार देकर वहाँ से पद मुक्त होंगे । संभव है कि वे सोमवार तक बक्सर में पदभार ग्रहण कर लें ।
Post a Comment