Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: इटाढ़ी में प्रसव के दौरान लगाया मौत का इंजेक्शन, जच्चा-बच्चा की मौत, लोगों में आक्रोश, चिकित्सिका क्लिनिक छोड़कर फरार..




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  इटाढ़ी थानाक्षेत्र के इटाढ़ी में निजी चिकित्सालय चलाने वाली एक महिला चिकित्सका के क्लिनिक में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला तथा उसके बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का आक्रोश उबल पड़ा. जिसके बाद वे निजी चिकत्सालय में हंगामा करने लगे.


बताया जा रहा है कि अतरौना पंचायत के सिकठौना गाँव के रहने वाले गुड्डू खरवार ने अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मीना देवी को इलाज के लिए इटाढ़ी स्थित डॉ.रीता वर्मा के निजी चिकत्सालय दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे भर्ती कराया. भर्ती कराने के बाद महिला चिकित्सिका द्वारा कहा गया कि वे कपडा वगैरह लेकर आये क्योंकि, आज ही प्रसव कराया जाएगा. तभी अचानक चिकित्सिका द्वारा महिला को एक इंजेक्शन दिया गया जिसके बाद उसकी स्थिति ख़राब होने लगी जिसके बाद चिकित्सिका द्वारा महिला को अन्यत्र रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा बाहर ले जाने के दौरान उसकी मौत होगयी जिसके बाद परिजनों का गुसा फूट पड़ा तथा वे जम कर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि चिकित्सिका द्वारा गलत इंजेक्शन देने कारण उसकी मौत हो गयी है. परिजनों द्वारा तोड़-फोड़ की घटना के बाद चिकित्सिका चिकित्सित्सालय छोड़ कर फरार हो गयी है. मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है तथा स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है.














No comments