Header Ads

Buxar Top News: बड़ा खुलासा: ट्रेन में हुए जीआरपी जवान की हत्या में अहम सुराग़ मिलने के बाद भी ख़ामोश रही पुलिस !

अपराधियों की गोली का शिकार जीआरपी का जवान 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले साल ट्रेन में हुए जीआरपी जवान की हत्या मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है । हालांकि, अब तक पुलिस द्वारा जांच तथा अपराधियों को जल्द गिरफ़्तार कर लेने के खोखले दावे किए जाते रहे हैं ।

गिरफ्तार अपराधी की स्वीकोरोक्ति ने उड़ा दिए जीआरपी के होश: इसी दौरान जब एक अपराधी ने इस मामले में अहम खुलासे किए तो जीआरपी के होश उड़ गए | दरअसल, रेल डकैती और लूट में संलिप्त चार अपराधियों में से एक ने जीआरपी को बताया कि जीआरपी जवान की हत्या में उसके पास कुछ अहम सुराग थे, जिनको उसने जेल में पूछताछ के लिए गए पुलिस के आलाधिकारियों को बताया था । इन सुरागों के आधार पर पुलिस जवान के हत्यारों तक पहुंच सकती थी । बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की गयी ।

आखिर क्या है चुप्पी का कारण : मामले में हुए इस अहम ख़ुलासे के बाद पुलिस के अधिकारियों की चुप्पी अपने आप में एक बड़ा सवाल है । क्या पुलिस को जीआरपी जवान की मौत का अफसोस नहीं या फिर इस हत्याकांड में कोई बड़ी मछली के फंसने के आसार थे, जिसके चलते पुलिस खामोश हो गई? 

क्या था मामला: 13 मई 2016 को मुगलसराय बक्सर सवारी गाड़ी में जीआरपी के जवान अभिषेक सिंह तथा नंदलाल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर उनसे हथियार लूट लिए थे इस दौरान अभिषेक सिंह की मौत हो गई थी तथा चिकित्सकों के अथक प्रयास से नंदलाल को बचा लिया गया था  । इस हत्याकांड के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने कुछ समय तब तो तत्परता दिखाई लेकिन बाद में इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । वहीं जब बक्सर पुलिस के वरीय पदाधिकारी किसी अन्य मामले में जाँच करने जेल में पहुंचे तो उनको जेल में बंद एक अपराधी ने जीआरपी जवान हत्याकांड में कुछ अहम सुराग़ दिए थे मगर पुलिस द्वारा इस बात को वहीं दबा दिया गया । 

क्या होगी आगे की कारवाई: मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि अपराधी द्वारा किए गए ख़ुलासे के बाद अब पुलिस फ़िर से मामले की जाँच में जुट गयी है तथा मामले में जाँच के दौरान उक्त अपराधी को रिमांड पर भी लिया जाएगा ।

बहरहाल, अब देखना यह होगा के मामले में अहम जानकारी रखने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के बाद क्या जीआरपी अपने मृत जवान को इंसाफ़ दिला पाती है ?














No comments