Buxar Top News: सशक्तिकरण सेमिनार में महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर ...
नगर के राज कोचिंग संस्थान में महिला सशक्तिकरण विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया .
- महिला थानाध्यक्ष ने बताएं सुरक्षा तथा खतरों से निबटने के गुर.
- सुरक्षा के बेहतर सुझाव देने वाली छात्राओं को भी किया गया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को महिला सशक्तिकरण के निहित नगर परिषद् कार्यालय के पास स्थित राज कोचिंग में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं को संभावित खतरो तथा उनसे निबटने के तौर तरीकों के बारे में बताया गया, वहीं खतरों से निपटने के गुर भी बताए गए .
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने छात्राओं को सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल या कोचिंग आने-जाने के दौरान सावधानी बरते. किसी भी प्रकार का खतरा भांपने पर तत्काल आसपास के किसी दुकान या पुलिस से सहयोग लेना चाहिए. वहीं उन्होंने मल्टीमिडिया के द्वारा होने वाले अपराधों के बारे में भी बताया। मल्टीमिडिया के सहारे मनचले किसी भी फोटो या बात को वायरल कर दे रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. यात्रा के दौरान ऑटो का नंबर अवश्य ध्यान देना चाहिए. छात्राएं आपात स्थिति में अपने दुपट्टे को भी हथियार बना सकती है. घर में किसी भी प्रकार की खतरा होने पर घर के अंदर रखी नुकीले चीज को हथियार के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपना रिश्तेदार ही गलत मानसिकता के तहत किशोर-किशोरियो प्रलोभन देकर फायदा उठाते है. इस तरह की खतरों को पहचानने और निपटने के रास्ते बताए गए. किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को देनी चाहिए. ज्यादातर छात्राएं लोक-लाज में कई सारी बाते परिजनों से छुपा लेती है. ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए. इस दौरान किशोर-किशोरियों के अधिकारो के बारे में भी बताया गया. इस दौरान एस आई रमेश राम, कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे शिक्षक राजीव, तिवारी, धीरज तिवारी, अनिल तिवारी, राकेश अस्थाना ने भी छात्राओं को संबोधित किया.
कार्यक्रम में नारी सक्तिकरण विषय पर अपने बेहतर विचार रखने के लिए दस छात्राओं को सम्मानित किया गया.
Post a Comment