Header Ads

Buxar Top News; जयंती पर याद किए गए भगत सिंह, युवाओं ने सड़कों पर डफली बज़ा मनाई ख़ुशी, केंद्र सरकार से नशा मुक्त भारत बनाने की मांग ...

एस.एफ.आई और डी.वाई.एफ.आई जिला कमिटी बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गयी.




  • शहीद भगत सिंह के जीवन वृत पर डाला गया प्रकाश.
  • साहित्यकार कुमार नयन के अलावे संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हुए शामिल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एस.एफ.आई और डी.वाई.एफ.आई जिला कमिटी बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी का नेतृत्व डी.वाई.एफ.आई के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने किया. प्रभातफेरी में साहित्यकार कुमार नयन के अलावे संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान दौरान युवा भगत सिंह के जयघोष कर रहे थे वहीँ डफली भी बजा रहे थे. प्रभातफेरी नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई भगत सिंह पार्क पहुंची, जहाँ पार्क की साफ़ सफाई करते हुए भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद भगत सिंह के जीवन वृत पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान वक्ताओं ने देश स्तर पर नशा बंदी की जाने की मांग सरकार से की. 


दूसरी तरफ सभा में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को भी श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एस. एफ.आई के जिला सचिव अंकित कुमार सिंह ने किया वहीँ अध्यक्षता डी.वाई.एफ.आई के सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने किया. कार्यक्रम के अंत में  अंत में धन्यवाद ज्ञापन एस.एफ.आई के अध्यक्ष दीपेन्द्र वर्मा ने किया.

मौके पर राहुल कुमार, प्रतीक आनंद, सुमित्रा राय, दिनेश राम, बिहारी प्रसाद, केदार गोंड़, छोटू राम , मनोज, आमिर अली, टी.के . पाल, रविरंजन सिंह, राज मोहन प्रसाद, बिहारी प्रसाद, शिवशंकर समेत कई लोग मौजूद रहे.












No comments