Header Ads

Buxar Top News: नयी सोच के साथ किसानों को सिखाए गए अग्निशमन के गुर ..




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस गांव में शनिवार को "नयी सोच, एक बदलाव" कौशल विकास केन्द्र के बैनर तले 'आग की लपटों से फसल बचाव' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान सुदर्शन पान्डेय व संचालन धर्मेन्द्र कुमार पान्डेय ने की।
कार्यशाला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी रणविजय सिंह व वरिष्ठ पत्रकार सह किशोर न्याय परिषद के सदस्य डाॅ शंशाक शेखर एवं अग्निशमन पदाधिकारी पूर्णमासी साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला में किसानों को आग से होने वाली आकस्मिक क्षति से बचाव के बारे में गुर सिखाए गये। ताकि आगलगी से होने वाली फसल की क्षति से बचाव हो सके। साथ ही विभाग द्वारा अग्निशमन की गाड़ी भी मौजूद रही। जिसके द्वारा अगलगी के बचाव के बारे में किसानों को टिप्स दीए गए । जिला कृषि पदाधिकारी ने इस संस्था के माध्यम से किसान मेला, गोष्ठी, कृषक पाठशाला सहित अनेकों किसानोपयोगी कार्यक्रमों को संस्था के माध्यम से कराने की बात कही। वही सदस्य जुबेनाईल जस्टिस बोर्ड डाॅ. शंशाक शेखर ने रूढ़िवादी सोच रखने वाले को अपनी सोच बदलने के लिए प्यार भरा पैगाम दिया। सभी अतिथियों को केन्द्र के प्रशिक्षक गौरव कुमार, प्रियंका कुमारी, विमल कुमार ने फूल माला से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में किसान हरेराम सिंह, कमलेश पान्डेय, बिनोद तिवारी, संजय यादव सहित केन्द्र के सभी छात्रों एवं किसानों की उपस्थिति रही।



No comments