Buxar Top News: टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दिए भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मद्य निषेध, मिलरों से वसूली, अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। समीक्षाक्रम में डीएम ने मद्यनिषेध संबंधित कितनी छापामारी की गई, कितनी गिरफ्तारी एवं जप्ती की गई के प्रतिवेदन अगली बैठक में लाने का निर्देश दिया। शराब के निगरानी के संबंध में रोड के साथ गंगा नदी के सिमरी से लेकर ब्रहम्पुर तक के सभी घाटों पर भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया। थानों द्वारा भी लगातार गस्ती जारी रखने की हिदायत दी गई। शराब के साथ शराब बेचने वाले, लाने और ले जाने वाले सहित पीने वालों को तत्काल कार्यवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जप्त वाहनों में से अभी तक किसी की निलामी नहीं की गई। विधिवत नीलामी करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मिलों से वसूली के समीक्षा के तहत बताया गया कि सभी 34 मिलरों पर सर्टिफिकेट केस कर दिया गया है। सख्ती से वसूली करने का डीएम ने सख्त निर्देश दिया। अवैध खनन के संबंध में जप्त किये गये बालू के संबंध में बताया गया। निलामी कराने का निर्देश दिया गया। ओवरलोडिंग से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। रोड, पुल क्षतिग्रस्त होते है। इस पर विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रतिदिन के चेकिंग का रिपोर्ट उपस्थित करने का निर्देश दिया गया। जप्त बालू का अलग से भण्डार भरने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर संबंधित सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Post a Comment