Header Ads

Buxar Top News: प्राथमिकताओं के आधार पर हो लम्बित कार्यों का निष्पादन, हर हाल में जिले को कराया जाए खुले में शौचमुक्त - जिलाधिकारी ।



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान एक-एक कर सभी योजनाओं का हाल जाना। इसके साथ ही ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने सात निश्चय एवं सेवांत योजना की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह से पूछा कि खरीफ फसल का आच्छादन कितना हो गया है। इसके साथ ही कृषि मेले के आयोजन की भी जानकारी ली। जिसके जवाब में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक खरीफ का आच्छादन पूरा हो गया है। वहीं अक्तूबर से रबी फसल की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने डीईओ से पूछा कि बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि समय से मिल रही है। जिसका जवाब देते हुए डीईओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। 2016-17 की राशि पूर्ण रूप से वितरित कर दी गयी है। वहीं एससी-एसटी के लिए वर्तमान में प्रोत्साहन राशि आ गया है। सभी विद्यालयों को यह राशि भेज दी गयी है। सूची प्राप्त होते ही शीघ्र वितरित कर दिया जायेगा। शौचालय बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को करें जागरूक। जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना के तहत जिले में कराये जा रहे योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही लंबित पड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू कराये जाने का निर्देश दिया। जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और पोलेटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण किया जाना है। जिसमें जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो सका है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं महिला आइटीआइ भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हरहाल में जिले को ओडीएफ घोषित कराना है। उन्होंने कहा कि जिनके पास जमीन नहीं है। उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा देना है। इसके साथ ही कई योजनाओं की प्रगति रिर्पोट भी ली। इस मौके पर जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।














No comments