Buxar Top News:सदर विधायक ने किया दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन, कहा-स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ दिमाग का वास ।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को अनुमंडल के कोपवां गांव स्थित रामदरश सिंह पहलवान व्यायामशाला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। प्रतियोगिता में महिला व पुरूष पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया। स्व. शिवकुमार सिंह की स्मृति में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डीएसपी कमलापति सिंह, समाजसेवी डा. रमेश सिंह, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों को अध्यक्ष अरूण सिंह पहलवान और दिनेश सिंह ने पगड़ी बांध व प्रतिक चिन्ह दे सम्मानित किया। कुश्ती का आगाज दानापुर के पहलवान राघवेन्द्र और पटना के यशवंत कुमार ने पहलवानी का हुनर दिखा कर किया। इस दौरान महिला राष्ट्रीय टीम के पहलवान अनु गुप्ता, प्रतिमा, षुषमा, सोनी और धनवंती ने अपने दाव-पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पुरूष प्रतियोगियों में पहलवान शुभम, गुड्डु यादव, छोटू, मंझुराज, रिपुंजय, रामचंद्र, अमित गौरव आदि ने अखाड़ों पर ताल ठोकी। प्रतिभागियों के विजयी होने पर दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजा उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा था।
इस दौरान बोलते हुए सदर विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है इसलिए हर व्यक्ति (खासकर युवाओं के लिए खेल का महत्व समझना जरूरी है ।
संचालक अरूण सिंह ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और सांसद सुशील कुमार सिंह आदि शिरकत करेगें। मौके पर प्रो. बद्री सिंह, संयोग सिंह, वशिष्ठ यादव, अरूण यादव, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य थे।
Post a Comment