Buxar Top News: विधायक की गुंडागर्दी या फंसाने की साजिश? जान मारने की दी धमकी !
- कमीशन मांगने का आरोप.
- विधायक ने बताया मामला निराधार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी दबंग छवि से चर्चा में रहने वाले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की के खिलाफ एक संगीन आरोप सामने आया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने रंगदारी मांगने तथा जान मारने की धमकी देने तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. कार्यपालक अभियंता ने विधायक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विधायक के खिलाफ मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने दिये गये आवेदन में बताया कि सोमवार की शाम विधायक मुन्ना तिवारी अपने समर्थकों के साथ घर आये. इसके बाद उन्होंने कमीशन के तौर पर रंगादारी की मांग करने लगे. जब उसका विरोध किया तो विधायक ने मारपीट करते
हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया. यही नहीं अभियन्ता ने कहा है कि सदर विधायक ने उनकी वाह मरोड़ दी जिससे उनके हाथ में मोच आ गई साथ ही यह धमकी दे डाली थी कि अगर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी तो वह उसे जान से मार डालेंगे.
वहीं सदर विधायक ने कहा कि उनकी लोकप्रियता तथा जनता के प्रति समर्पण का भाव विरोधियों को खटक रहा है तथा उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है.
मामले में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त किया गया है जिसके आधार पर जाँच की जा रही है.
Post a Comment