Header Ads

BuxarTopNews: देव दीपावली में इस बार टूटेंगे पिछले वर्षों के रिकॉर्ड होगा भव्य आयोजन


- तैयारीयों को लेकर हुई बैठक.
- घाटों की सफाई समेत कई बिंदुओं पर हुई चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के  मॉडल थाना  के पास स्थित  गोयल धर्मशाला में देव दीपावली पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में 4 नवंबर को मनाई जाने वाली देव दीपावली के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष तथा नुआव बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा कि पिछले वर्ष जनसहयोग से हुए देव दीपावली के आयोजन में जो भव्यता दिखी थी उसने जन सहयोग से अब तक के हुए तमाम आयोजनों को पीछे छोड़ दिया था. इस बार भी आयोजन का स्वरूप पहले से और भव्य बनाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बैठक के माध्यम से लोगों को आयोजन की तैयारियों की प्राथमिकताएं समझाई जाएंगी.
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे पूजा समिति के सचिव पंकज मानसिंहका ने कहा कि देव दीपावली का नजारा अपने आप में एक विहंगम आयोजन की झलक दे रहा था. इस बार इस आयोजन को और भी बेहतर बनाने के लिए सभी का सहयोग व भागीदारी अपेक्षित है.

उन्होंने बताया कि इस साल इस कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाई जाएगी. जो कि  नाथ बाबा घाट से होते हुए रामरेखा घाट घाट, सती घाट, गोला घाट होते हुए सिद्धनाथ घाट तक तक दीप दान से जगमग करती होगी. इस दौरान करीब सवा लाख दीपक से सभी गंगा घाटों को जगमग किया जाएगा. साथ ही देव दीपावली को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
आयोजन को लेकर सभी घाटों की भी सफाई भी कराने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी भी की जा रही है.  इस दौरान मौके पर रोहतास गोयल, दिलीप वर्मा, पंकज ठाकुर, उप चैयरमैन बबन सिंह, रामजी सिंह, पप्पू चौबे, सुप्रभात गुप्ता, पंकज भारद्वाज, डॉ.श्रवण तिवारी, सुरेश अग्रवाल, बंटी शाही, ध्रुव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

No comments