Header Ads

Buxar Top News: ब्रम्हपुर में सड़क पर उतरे 31 नामजद तथा 100 भू-धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज. विरोध के बावजूद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा कार्य..



राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के चौडीकरण को राज्य सरकार तत्पर है जिसके बाद जिलाप्रशासन ने भी हर हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का प्राण लेते हुए सोमवार को  परियोजना का विरोध करने वालों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

  • मुआवजे को लेकर भू-धारकों ने किया था विरोध प्रदर्शन.
  • जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक भी रही बे नतीजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के चौडीकरण को राज्य सरकार तत्पर है जिसके बाद जिलाप्रशासन ने भी हर हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का प्राण लेते हुए सोमवार को  परियोजना का विरोध करने वालों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह ने ब्रम्हपुर थाने में देवकुली के रहने वाले सुबाष ओझा, निमेज गाँव के रहने वाले अक्षय यादव निमेज, कठार के नागेन्द्र तिवारी, रमगढ़ के शंभु दूबे, गरहथा के अखिलेश सिंह समेत कुल 31 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.  साथ ही साथ 100 अज्ञात लोगों को भी सरकारी काम में बाधा डालने का अभियुक्त बनाया गया है.
रविवार से ग्रामीणों के आक्रोश प्रदर्शन के बाद सोमवार को डुमरांव अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार, डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह समेत प्रशासन के तमाम आलाधिकारी तथा पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बालों को तैनात किया गया था.
भू-धारकों की विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने उनके प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक बैठक की मगर बैठक में भू-धारक व्यावसायिक मुआवजे की मग को लेकर  अड़े जिसके बाद जिलाधिकारी ने किसी भी सूरत में काम कराए जाने का आदेश जारी कर दिया है.

ज्ञात हो शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी पीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के कार्य को कुआंवन गांव स्थानीय भू-धारकों ने रोक दिया था. हालांकि, किसी तरह समझा-बुझा कर कर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया लेकिन, रविवार को पुन: कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन भू-धारक व्यावसायिक डर से मुआवजा देने की मांग को लेकर विरोध में सड़क पर उतर गए थे. जिसे देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्य कराया जा रहा है. वहीँ 31 नामजद तथा 100 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.















No comments