Header Ads

अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण चिकित्सक

एनआईओएस द्वारा सभी प्रशिक्षित चिकित्सकों को अविलंब चिकित्सा मित्र के रुप में नियोजित करने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि, सरकार ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को नहीं मानती है तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना किया जायेगा. 

- एनआईओएस रिजल्ट सुधार की सरकार से मांग.
- कहा, नहीं मानने पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण चिकित्सक मंच के जिला चेयरमैन डॉ भृगुनाथ यादव के नेतृत्व में एक भव्य जिला सम्मेलन का आयोजन न्यू बुद्धा हॉस्पिटल के प्रांगण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के प्रदेश संयोजक एवं संरक्षक तथा ऑल इंडिया अनमोल कदम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

डॉ. चौबे ने मंच से विभिन्न जिलों से आए हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित किया. उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों के हित को ध्यान में रखते हुए एनआईओएस द्वारा सभी प्रशिक्षित चिकित्सकों को अविलंब चिकित्सा मित्र के रुप में नियोजित करने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि, सरकार ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को नहीं मानती है तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा. उनकी बातों पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने एकजुट होकर समर्थन किया.

वहीं, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने सरकार से एनआईओएस द्वारा सामुदायिक पाठ्यक्रम में छात्रों के छात्रों का सर्टिफिकेट अविलंब वितरित करने की मांग की तथा अनुत्तीर्ण छात्रों का भी रिजल्ट सुधारने की बात कही. बिहार प्रदेश के महासचिव डॉ जितेंद्र सिंह ने सामुदायिक पाठ्यक्रम में दूसरे बैच के चिकित्सकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम यथा शीघ्र शुरू करने की बात कही.

बक्सर जिला अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव ने बिहार के सभी ग्रामीण चिकित्सकों को एकजुट होने की आवश्यकता जताई तथा संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला. जिला महासचिव डॉ. गुप्तेश्वर प्रसाद ने सभी प्रशिक्षित चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र के रूप में तत्काल नियोजन की मांग सरकार से की. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण चिकित्सिकों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर नालंदा जिला के चेयरमैन डॉ मिथिलेश कुमार, नालंदा जिले के जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. रविशंकर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार मौर्य, के वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार चौधरी, शाहबाद क्षेत्र के मीडिया प्रभारी, जिला सचिव डॉ. रवि शर्मा के साथ ही डॉ. गणेश कुमार चौबे, डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. रामजी प्रसाद सहित अनेक ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे.



















No comments