Header Ads

राज कोचिंग सेंटर के क्विज कांटेस्ट में प्रतिभाओं को उभारने का होगा प्रयास ..

इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की एक विशेष परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित होगी. पहले यह प्रतियोगिता 10 नवंबर को आयोजित थी. इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि, राज कोचिंग सेंटर द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज के शुल्क में भारी छूट मिलेगी.


- क्विज कांटेस्ट में सफल प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
- किला मैदान में होगा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रतिष्ठित कोचिंग में शुमार राज कोचिंग सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की एक विशेष परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित होगी. पहले यह प्रतियोगिता 10 नवंबर को आयोजित थी. इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि, राज कोचिंग सेंटर द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज के शुल्क में भारी छूट मिलेगी.

यह है परीक्षा का समय:

10 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 7 से 8 बजे तक, 9 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 8 से 9 बजे तक तथा 7 और 8 वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, 11वीं की सुबह 10 से 11 बजे तक, बारहवीं की 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसमें सफल प्रतिभागियों को किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

सफल प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित:

निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से निशुल्क है. इस परीक्षा में 15 जनरल नॉलेज तथा 15 सवाल अंग्रेजी से पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम रामलीला मंच, किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रकाशित किया जाएगा. परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी.



















No comments