कटे तालु के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए अब बक्सर में भी होगा निबंधन ..
समाजसेवी डॉ. हनुमान अग्रवाल के प्रयास से अब ऐसे बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए बक्सर में ही रजिस्ट्रेशन हो जाया करेगा. जिसके बाद वह वाराणसी के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. जयंत तपेदार द्वारा निशुल्क ऑपरेशन करा कर होठ एवं तालु को ठीक किया जा सकेगा.
- रोगियों की सहायता के लिए लगाया गया शिविर.
- वाराणसी के प्रसिद्ध अस्पताल में हो रहा है ऑपरेशन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जन्म से ही होंठ एवं तालु कटे बच्चों के निशुल्क इलाज के लिए जिलेवासियों को अब विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. समाजसेवी डॉ. हनुमान अग्रवाल के प्रयास से अब ऐसे बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन के लिए बक्सर में ही रजिस्ट्रेशन हो जाया करेगा. जिसके बाद वह वाराणसी के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. जयंत तपेदार द्वारा निशुल्क ऑपरेशन करा कर होठ एवं तालु को ठीक किया जा सकेगा.
दरअसल, नगर के बीडीओ ब्लॉक रोड स्थित एलमुनियम फैक्ट्री कैंपस में अवस्थित कंप्यूटराइज पैथोलॉजी में एक शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 7 मरीजों का चयन निशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कंप्यूटराइज पैथोलॉजी संचालक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, जन्म से कटे होंठ एवं तालु के मरीजों को निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी द्वारा कटे होंठ एवं तालु के ऑपरेशन, कटे होठ के मरीजों के दबे एवं टेढ़े नाक को निशुल्क सुधारना, मसूढ़ों में हड्डी का चूर निशुल्क भरना, कटे होठों के मरीजों के ऑपरेशन के बाद बचे हुए दाग को सुधारना, कटे तालु के मरीजों की आवाज में सुधार लाने का कार्य वाराणसी के सिगरा में स्थित स्मयन हॉस्पिटल, 76, चंद्रिका नगर में प्रतिदिन इस तरह के ऑपरेशन निःशुल्क लिए जाते हैं. मरीज के परिजन ऑपरेशन के लिए बक्सर स्थित पैथोलैब में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर यह लाभ पा सकते हैं.
Post a Comment