Header Ads

लज़ीज मटन के शौकीनों के लिए खुशखबरी: घर बैठे पहुंचेगा आर्डर ..

जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट के संचालक वीरेंद्र सेठ ने बताया कि, उनके यहां इंडियन चाइनीज, तंदूर, डोसा आदि उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी, बर्थडे, मीटिंग हेतु कुकिंग, कैटरिंग का उत्तम प्रबंध है. 

- मटन फैमिली रेस्टोरेंट एंड चंपारण हांडी मटन का उद्घाटन 
- घरेलू उत्सवों में भी दी जाएगी सेवाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मटन के खाने वालों के लिए शुक्रवार को बक्सर में एक अच्छा विकल्प उपलब्ध हो गया. नगर के बुनियादी विद्यालय के निकट मटन फैमिली रेस्टोरेंट एंड चंपारण हांडी मटन का उद्घाटन हुआ. बताया जा रहा है कि, मटन रेस्टोरेंट में उपलब्ध लज़ीज मटन की फ्री होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है. रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाजसेवी तथा अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया. 

जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट के संचालक वीरेंद्र सेठ ने बताया कि, उनके यहां इंडियन चाइनीज, तंदूर, डोसा आदि उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी, बर्थडे, मीटिंग हेतु कुकिंग, कैटरिंग का उत्तम प्रबंध है. उन्होंने कहा कि, ग्राहकों के लिए फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था भी रखी गई है.



















No comments