Header Ads

पानी की बर्बादी रोकने के लिए डुमराँव के युवक ने शुरू किए प्रयास ..

टूटे-फूटे जल की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने, डुमराँव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण को लेकर अपनी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा था. फलस्वरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण हुआ और जर्जर पाइप लाइनों को भी दुरुस्त करने की कयावद प्रशासन ने शुरू कर दी. 

- अधिकारियों को जागरूक कर जल की बर्बादी रोकने का करते हैं कार्य.
- नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने नहीं सुनी बात तो जिलाधिकारी से लगाई गुहार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के रहने वाले अजय राय विगत कई वर्षों से डुमराव के विभिन्न इलाकों में जल संरक्षण अभियान चलाकर अधिकारियों न विभाग को जागरुक कर जर्जर एवं टूटे-फूटे नलों को व्यवस्थित कर रोजाना हजारों लीटर जल की बर्बादी को रोकते हैं. पिछले दिनों और डुमराँव नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में अजय ने डुमराँव के टूटे-फूटे जल की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने, डुमराँव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण को लेकर अपनी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा था. फलस्वरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण हुआ और जर्जर पाइप लाइनों को भी दुरुस्त करने की कयावद प्रशासन ने शुरू कर दी. 

अजय ने बताया कि, जल की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने को लेकर पूर्व में नप कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान नहीं लिया. अंततः उन्होंने जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई. जिसके बाद टूटे पाइपों की मरम्मत के कार्य में तेजी आई है. हालांकि, डुमराँव में अभी भी ऐसे सैकड़ों टूटे-फूटे पाइप है. जिससे कि, लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. बताया जा रहा है कि, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में ऐसे पाइप लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है. जो टूटे-फूटे तथा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है बताया जा रहा है कि, फिलहाल छठिया पोखर स्थित कपिल मुनि द्वार व हाथीखाना रोड में मरम्मत का कार्य किया जा चुका है. अन्य स्थानों में भी कार्य जारी है.



















No comments