गैंग का सरगना है हथियार के साथ पकड़ा गया मकसूद, हत्या की वारदात के बाद बन बैठा था अपराधी ..
मकसूद मंसूरी जिले के एक चर्चित गिरोह का सरगना है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. इस गिरोह का बक्सर, डुमरांव के अलावा जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक इतिहास मिला है.
- शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डुमराँव थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार.
- फरार हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को पुलिस के द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया अपराधी हत्या तथा लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है इसका खुलासा डुमराव में एक प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने किया उन्होंने बताया कि, डुमरांव थाना क्षेत्र के अटांव गांव से लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास दो मोबाइल भी बरामद किये गए हैं जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र बक्सर में एक टेंपो चालक से लूटे हुए हैं. पुलिस ने उसके पास से 21 सौ रुपये नकद के अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस को उम्मीद है कि, बरामद मोटरसाइकिल भी लूट की हो सकती है. हालांकि, इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के पांच अन्य साथी भागने में सफल रहे.
लूट की कई घटनाओं में रहा है शामिल, हत्या के आरोप में भी जा चुका है जेल:
उन्होंने बताया कि, पकड़ा गया अपराधी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बगही गांव के बेचू मियां का पुत्र मकसूद मंसूरी है. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि, पकड़ा गया शातिर अपराधी है. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की दो वारदातों में शामिल रहा है. जबकि, 16 अगस्त को कोरानसराय में सीएसपी संचालक से दो लाख 27 हजार की लूट में भी उसकी संलिप्तता थी. एसडीपीओ ने बताया कि मकसूद मंसूरी पूर्व में इटाढ़ी में हुए एक मर्डर केस में जेल जा चुका है. तब से अपराध को उसने पेशा बना लिया है.
उन्होंने बताया कि, पुलिस की गश्ती टीम गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात अटांव गांव में गई थी. जहां देर रात पुलिस को तीन बाइक आती दिखी. उन्हें देख पुलिस सतर्क हो गई और रुकने का इशारा किया लेकिन, दो बाइक सवार दो भाग निकले. जबकि, तीसरे को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. जिसकी पहचान मकसूद मंसूरी के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल के अलावा छह जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि, सभी अपराधी शराब के लिए अटांव आए थे. पुलिस को भी गुप्त सूचना थी कि, अटांव में शराब की कोई बड़ी खेप आनेवाली है. पुलिस को शराब तो नहीं मिली, लेकिन पिस्टल-कारतूस के साथ अपराधी पकड़ा गया.
चर्चित गिरोह का सरगना है अपराधी:
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि, पकड़ा गया मकसूद मंसूरी जिले के एक चर्चित गिरोह का सरगना है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. इस गिरोह का बक्सर, डुमरांव के अलावा जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक इतिहास मिला है. पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन करेगी. छापेमारी में डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआइ आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार चौधरी के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे.
Post a Comment