Header Ads

अयोध्या फैसले के बाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, ट्रैकों की भी निगरानी ..

सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्टेशन से नुआंव रेलवे क्रासिंग तक ट्रैक पर फ्लैग मार्च कर लोगों को लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही, स्थानीय स्टेशन पर ट्रेनों की जांच भी की जा रही थी.
ट्रैक पर गश्त लगाते जवान

- आरपीएसएफ बटालियन पहुंची है बक्सर, रेलवे ट्रैकों पर लगाई जा रही गश्त.
- फैसले के बाद भी सामान्य जनजीवन, यात्रियों की संख्या में मामूली कमी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अयोध्या फैसले को लेकर रेलवे शनिवार को अलर्ट रहा. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. स्टेशन पर आरपीएसएफ की एक टुकड़ी तैनात की गई है जो कि, नियामिय रूप से हर गतिविधि पर नज़र रखे हुई है. जबकि, आरपीएफ जवानों की छुट्टी अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई है. 

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि, अयोध्या फैसले के मद्देनजर आदेश आने के बाद रात्रि से ही स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, सीसी कैमरे के जरिए स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले हिस्सों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया की अयोध्या फैसले का दिन होने के बावजूद स्टेशन पर प्रतिदिन की तरह यात्रियों का आवागमन सामान्य रहा. हालांकि, आम दिनों से यह कुछ कम जरूर था. वहीं, सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्टेशन से नुआंव रेलवे क्रासिंग तक ट्रैक पर फ्लैग मार्च कर लोगों को लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही, स्थानीय स्टेशन पर ट्रेनों की जांच भी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि खासकर शरारती तत्व और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक आइटी सेल बनाया गया है. स्टेशन एरिया के आसपास वाले इलाके पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है.



















No comments