Header Ads

चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण तत्काल प्रारम्भ करने को मजदूर यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन ..

निर्माण में एल एंड टी कम्पनी द्वारा कराये जाने वाले कार्यो में क्षेत्रीय युवाओं के योग्यता के आधार पर कार्य देने तथा निर्माण पूरा होने पर क्षेत्रीय 80 फीसद युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने सबंधी पांच सूत्री मांग का ज्ञापन बीडीओ अशोक कुमार को सौंपा.

- एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए स्थानीय मजदूर.
- बीडीओ को सौंपा पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  चौसा थर्मल पावर प्लांट के कार्यो को अविलम्ब शुरु किये जाने को पूर्व से प्रशासन को दी गयी सूचना के तहत चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के तत्वाधान में शनिवार को यूनियन के महामंत्री डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखण्ड परिसर में मजदूरों द्वारा एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया.

जिसमे मजदूरों व महामंत्री डा. मनोज कुमार यादव ने प्लांट निर्माण व निबंधित व स्थानीय मजदूरों के अलावा भू- दाता किसानो के हितों के मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, पांच सूत्री मांगो में प्लांट के निर्माण कार्य में क्षेत्र के निबंधित व स्थानीय मजदूरों को कार्य नहीं दिए जाने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गई. इससे पहले कई मजदूर व मजदूर नेतादय ने भी इस मुद्दे पर आवाज बुलन्द की.

वहीं, यूनियन द्वारा चौसा थर्मल पावर को अविलम्ब निर्माण कार्य प्रारम्भ करने, चौसा थर्मल पावर के निर्माण में सरकार द्वारा निबंधित मजदूर व स्थानीय मजदूरो को प्राथमिकता के आधार पर मजदूरी कराने,  सरकार द्वारा अधिगृहीत  किसानो के भूमि का बकाया राशि भुगतान तत्काल कराने. निर्माण में एल एंड टी कम्पनी द्वारा कराये जाने वाले कार्यो में क्षेत्रीय युवाओं के योग्यता के आधार पर कार्य देने तथा निर्माण पूरा होने पर क्षेत्रीय 80 फीसद युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने सबंधी पांच सूत्री मांग का ज्ञापन बीडीओ अशोक कुमार को सौंपा.

धरना प्रदर्शन में, राम ईश्वर चौहान, अभिमन्यु कुशवाहा, नितेश उपाध्याय, रामाशीष कुशवाहा, लक्ष्मण साह, मंगलदेव, उमर खान, ठाकुर प्रसाद, रामजस राम, सुदर्शन, मनोज चौधरी, बिहारी खरवार, ददन खरवार, जगदम्बा वैध के अलावा, क्षेत्रीय सैकड़ो मजदूर शामिल थे.



















No comments