Header Ads

अयोध्या मामले में दोनों पक्षों ने फैसले को बताया न्यायसंगत, बोले नहीं मानने वालों को भारत में रहने का अधिकार नहीं ..

उन्होंने बताया कि इस फैसले को नहीं मानने वाले अथवा इस फैसले का विरोध करने वाले लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं. सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर आह्वान ने कहा है कि, यह फैसला न्यायसंगत है तथा इसका सम्मान करना चाहिए.

- अयोध्या मामले में सुबह से ही बनी रही लोगों की उत्सुकता
- टीवी स्क्रीन से चिपके रहे लोग, फैसल आने पर बाँटी मिठाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बक्सर में विभिन्न समुदायों के लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. हिंदू पक्ष के लोगों ने जहां न्यायालय के फैसले को न्यायसंगत बताया है. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस फैसले का सम्मान किया है. सीता राम विवाह आश्रम के महंत राजा राम शरण दास जी महाराज ने बताया कि, यह फैसला बेहद न्याय संगत है तथा इसमें दोनों पक्षों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस फैसले को नहीं मानने वाले अथवा इस फैसले का विरोध करने वाले लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं. सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर आह्वान ने कहा है कि, यह फैसला न्यायसंगत है तथा इसका सम्मान करना चाहिए.

इसके पूर्व सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्सुकता देखी गई. लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी तथा वह सुबह 10:00 बजे से ही टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर 10:30 बजे से जब फैसले आने शुरू हुए तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. जैसे-जैसे फैसला पूरी तरह सुनाया गया लोग न्यायालय के फैसले की तारीफ करते हुए मिठाइयां बांटने लगे.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बताया है कि, विवादित स्थल पर राम मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड का ही अधिकार है. साथ सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में ही मस्जिद के लिए भी 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है. 



















No comments