Header Ads

तीन दिवसीय तनावमुक्ति व मेडिटेशन शिविर आज से ..

जीवन को तनावमुक्त कैसे बनाएं, सम्बन्धों में मधुरता, कार्यकुशलता में वृद्धि, क्रोध प्रबंधन, उच्च स्तरीय जीवनशैली आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. मौके पर पटना सेवा केंद्र के ब्र. कु. रविंद्र भाई ने कहा कि, भागदौड़ भरी इस जिंदगी में स्वयं के आंतरिक विकास हेतु भी कुछ पल निकालें.

- गोयल धर्मशाला में ब्रह्माकुमारीज संस्थान कर रहा कार्यक्रम का आयोजन,11 तारीख तक चलेगा कार्यक्रम 
- कहा, सुषुप्त शक्तियों को जागृत करने का है अवसर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यक्ति की सुषुप्त शक्तियों के जागृत होने से जीवन में श्रेष्ठता का स्वाभाविक विकास होता है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु तीन दिवसीय एक शिविर का आयोजन शनिवार से  किया जा रहा है. उक्त बातें ब्रम्हाकुमारीज संस्थान में शुक्रवार को दिल्ली से पधारे योगा विशेषज्ञ सह फिजियोथैरेपिस्ट दिनेश कुमार ने कही.


‌उन्होंने कहा कि, शिविर के माध्यम से जीवन को तनावमुक्त कैसे बनाएं, सम्बन्धों में मधुरता, कार्यकुशलता में वृद्धि, क्रोध प्रबंधन, उच्च स्तरीय जीवनशैली आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. मौके पर पटना सेवा केंद्र के ब्र. कु. रविंद्र भाई ने कहा कि, भागदौड़ भरी इस जिंदगी में स्वयं के आंतरिक विकास हेतु भी कुछ पल निकालें. इस संदर्भ में स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. अनामिका बहन ने बताया कि, राजयोग शिक्षिका बी.के. पूनम बहन एवं डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा गोयल धर्मशाला में शनिवार से सोमवार तक प्रातः 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे तक सुगर, बीपी, हृदय रोग डिप्रेशन आदि बीमारियों के निवारण व स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी देंगे.


















No comments