Header Ads

Buxar Top News: छोटी छोटी बिमारियों को लेकर न जाएँ दिल्ली AIIMS, पटना AIIMS में करायें इलाज - अश्विनी कुमार चौबे |

भारत सरकार के स्वास्थ राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि छोटी-छोटी  बिमारियों के लिए न जाएँ दिल्ली AIIMS. पहले पटना AIIMS में इलाज करवाएं| 
  • - दिल्ली जाने से रोगी तथा परिजनों को होती हैं परेशानियाँ.
  • - पटना AIIMS में भी विश्वस्तरीय सुविधाएँ तथा विशेषज्ञ चिकित्सक हैं मौजूद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार के स्वास्थ राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि छोटी-छोटी  बिमारियों के लिए न जाएँ दिल्ली AIIMS. पहले पटना AIIMS में इलाज करवाएं, जिन बिमारियों को पटना AIIMS के चिकित्सक रेफर कर दिल्ली भेजते  है , उन्हें दिल्ली AIIMS इलाज के लिए जाना चाहिए।

श्री चौबे ने ये भी कहा कि छोटे छोटे बीमारी को लेकर मरीज़ के साथ साथ उनके परिजन दिल्ली जाते हैं जहाँ आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और साथ ही वैसे मरीज़ जो गंभीर रूप से बीमार हैं और जिनका इलाज सही मायनों में दिल्ली AIIMS में चल रहा होता है उन जरूरतमंद मरीजों का भी समय छोटी छोटी बीमारी लेकर पहुँच रहे मरीजों के कारण  विलम्ब से शुरू हो पाता है। 

केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर AIIMS खोला जा रहा है जिसमे पटना AIIMS में 4-5 वर्षों से इलाज  चल रहा है । उन्होंने कहा कि पटना AIIMS में भी विश्वस्तरीय सुविधाएँ तथा विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं. ऐसे में प्राथमिकता के तौर पर बिहार वासी सर्वप्रथम पटना AIIMS में पहुंचे | 

श्री चौबे ने कहा कि 35 से 40 प्रतिशत ऐसे मरीज़ दिल्ली AIIMS पहुँचते हैं जिन्हें छोटी छोटी बीमारियां होती है जिनका इलाज  पटना AIIMS में संभव है। भारत सरकार भारत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली AIIMS के तर्ज कई शहर्रों में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अस्पतालों का निर्माण किया गया है. जिनका लाभ जनता को लेना चाहिए | माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2019 तक देश भर में 12 AIIMS  शुरू करने की योजना है| उन्होंने ने कहा कि लोगों को जागरूक होने कि जरूरत है |

दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक संगठन मंत्री के इस बयान को तोड़-मरोड़ कर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, जबकि बयान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है |
देखें वीडियो:















No comments