Buxar Top News: बक्सर में जिलाध्यक्ष ने चाईनीज सामानों के विरुद्ध फूंका बिगुल, दीपावली में आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी.
पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भाजपा की तैयारी दीपावली में आर्थिक सर्जिकल ऑपरेशन के जरिए चीन को चित्त करने की है. बक्सर में चाईनीज सामानों के खिलाफ बिगूल फूंकते हुए पार्टी ने जनता से इसके बहिष्कार का आह्वान किया है.
- - दीपावली में चाईनीज सामानों के बहिष्कार का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया अनुरोध.
- - कहा, चीनी वस्तुओं को खरीदना अपरोक्ष रूप से आतंकवादी देश को बढ़ावा देना है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भाजपा की तैयारी
दीपावली में आर्थिक सर्जिकल ऑपरेशन के जरिए चीन को चित्त करने की है. बक्सर में चाईनीज
सामानों के खिलाफ बिगूल फूंकते हुए पार्टी ने जनता से इसके बहिष्कार का आह्वान किया
है. बक्सर में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने दोस्तों
और परिवारजनों के साथ प्रण लें कि न चीन का सामना खरीदेंगे, न किसी चीनी सामान को बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा है
कि दीपावली के माहौल में यहां बाजार में चारों ओर चीनी में बनीं वस्तुएं दिखाई दे रही
हैं. चीनी झालरों तथा लाइटों से बाज़ार भरा पड़ा है. चीनी वस्तुओं को देखकर उन्हें बड़ा
दु:ख हो रहा है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि चीनी वस्तुओं को खरीदना अपरोक्ष रूप से
आतंकवादी देश का समर्थन है. इस कवायद के जरिए उन्होंने पाक के खिलाफ आम जन में बने
गुस्से को चीन की तरफ मोडने का प्रयास किया. वैसे पार्टी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिय़ा
पर बीते कई माहों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को बढ़ावा देने की कवायद चल रही है.
इसके पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं
के साथ चाईनीज सामानों के बहिष्कार का प्राण लिया था. राणा प्रताप सिंह के प्रयास को
चीन के खिलाफ भाजपा के आर्थिक सर्जिकल ऑपरेशन की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है. लेकिन
सरकार की ओर से चीनी वस्तुओं के खिलाफ अभी कोई कदम नहीं उठाया गया है.
दरअसल चीन से भारत में करीब 60 अरब डालर का आयात होता है और भारत से चीन
के यहां महज 14 से 15 अरब डालर का ही निर्यात होता है. भारतीय उद्योग में उत्पाद क्षेत्र
की दुर्गती के लिए चीन के सस्ते माल ही दोषी हैं। चीन से आने वाले सस्ते माल की वजह
से पीएम मोदी का मेक इन इंडिय़ा अभियान भी परवान नहीं चढ़ पा रहा है. अब पाकिस्तान
से तनातनी के माहौल में उपजे राष्ट्रवाद के माहौल को भुनाते हुए भाजपा देश के लोगों
को स्वदेशी उत्पादों के लिए प्रेरित करते हुए चीन के माल का बहिष्कार करने को कहेगी.
पार्टी को उम्मीद है कि चीनी वस्तुओं से भारतीयों का मोह भंग होते ही देश में मेक इन
इंडिय़ा अभियान जोर पकड़ेगा.
Post a Comment