Header Ads

Buxar Top News: Live: दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ, दहेज एवं बाल विवाह का बहिष्कार करने की अपील ..



स्थानीय नगर भवन में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर बाल विवाह एवं दहेज उन्नमूलन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

- जिला प्रशासन के कर्मियों, महिलाओं एवं आम जनों ने ली शपथ.
- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत सभी मातहत रहे उपस्थित.
- मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के साथ बक्सर में सभी ने ली शपथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय नगर भवन में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर बाल विवाह एवं दहेज उन्नमूलन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, एवं महिला कर्मियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस आयोजन में जिला प्रशासन जुड़े अधिकारी, कर्मी एवं विशेष रूप से महिला कर्मी शामिल हुई. नगर भवन में भारी संख्या में आशा एवं जीविका दीदियों समेत कई महिला कर्मी उपस्थित रही. राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नितीश कुमार स्वयं इस कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद बक्सर में भी लोगों ने बिहार को बाल विवाह एवं दहेज मुक्त राज्य बनाने की शपथ ली. मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का  लाइव प्रसारण पटना तथा दिल्ली के विज्ञान भवन से दिखाया गया. इस प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था नगर भवन में की गयी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज वाली शादी का बहिष्कार किया जाए. 21 जनवरी 2018 को इस अभियान को लेकर मानव श्रृंखला बनायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी दलों तथा सभी लोगों से भेदभाव मिटाकर इस अभियान में शामिल होने की बात कही. देखें वीडियो:

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज शिक्षित समाज के लिए एक अभिशाप है तथा सभी का यह कर्तव्य है कि एक साथ मिल जुलकर इस कुरीति से समाज को मुक्त करने में सहायता करें. उन्होंने कहा कि शराब बंदी की योजना की सफलता के बाद अब बाल विवाह एवं दहेज़ के उन्मूलन के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने लोगों से इस अभियान में जनसमर्थन की अपील की. उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफ़लता के लिए फेसबुक पर "बदलो बिहार" के नाम से एक पेज बनाया गया है जहाँ इस कुरीति के ख़िलाफ़ शपथ लेते हुए ग्रुप की फ़ोटो भी शेयर की जा सकती है. 

कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता कुमारी अनुपम, सिविल सर्जन बृज किशोर सिंह, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, डीपीओ आईसीडीएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा समेत जिला प्रशासन के कई आलाधिकारी मौजूद रहे.














No comments