Header Ads

Buxar Top News: जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री, गांधी विचार मंच, रेड्क्रॉस तथा राजनीतिक एवं सामजिक संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम

महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शाश्त्री की जयंती पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कई जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 


  • रक्तदान, स्वच्छता समेत अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित.
  • चाईनीज, तथा दहेज़ एवं बाल विवाह बहिष्कार का भी लिया गया संकल्प.

बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर: महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कई जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक, विदेशी सामानों का  बहिष्कार  लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों ने संकल्प लिया .इसके अलावे विभिन्न संगठनों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया. 

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया . कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ | कार्यक्रम में चेयरमैन डॉक्टर आशुतोष सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार, सचिव डॉक्टर श्रवण  कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुख देव राय, ऋषिकेश त्रिपाठी,  लता श्रीवास्तव, मो. महबूब, पवन कुमार राय, जदयू नेता संजय सिंह, श्रीकृष्ण चौबे, अरुण उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. इस दौरान बक्सर के सिद्धेश्वरानंद बक्सारी को बक्सर के गांधी के रूप में शाल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.




रालोसपा व जार्ज विचार मंच के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्त का महादान किया.  मौके पर राष्ट्रीय सचिव लता श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेराम पासवान, प्रदेश महासचिव नियामतुल्लाह फरीदी, प्रदेश सचिव अरविन्द कुमार चौबे, युवा प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश मिश्रा, जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वर पाण्डेय, जार्ज विचार मंच के जिलाध्यक्ष शशि राय, महिला जिलाध्यक्ष किरण देवी चौहान, प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार, युवा जिलाध्यक्ष बबलू कुमार, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फिरोज राइन समेत अनेकों लोग मौजूद रहे.  इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन की बधाई भी दी गयी.

जासो में जदयू के पंचायत अध्यक्ष सरिता देवी के अध्यक्षता में महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें कार्यकर्ताओं ने दहेज प्रथा और बाल विवाह पर लगाने का संकल्प लिया .

शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं के तत्वधान में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर चौधरी विनोद राय के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम किया गया .जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे .

वही कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पार्टी के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई .कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद गांधी शास्त्री का भारत एवं वर्तमान भारत विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. 

महात्मा गांधी विचार मंच के तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया .इसकी अध्यक्षता जंग बहादुर राजपुरिया ने की .इस दौरान वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया. 


बाज़ार समिति रोड स्थित आर्या कंप्यूटर सेंटर में निदेशक उदय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दोनो महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. 

उज्जवल महिला विकास मंच तत्वाधान में स्वच्छता अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश उपाध्याय ने की और कार्यकर्ताओं ने अपना विचार रखा.

 जिला जदयू के बाईपास रोड स्थित कार्यालय में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई .कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामव्यास सिंह  कुशवाहा ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शपथ पत्र पढ़ा और गांधीजी के विचारों पर प्रकाश डाला .


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वधान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वछता अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामरेखा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया .और लोगों से स्वस्थ रहने की अपील की. कार्यक्रम का नेतृत्व त्रिभुवन पांडेय ने किया. इस दौरान विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, विवेक सिंह, सन्नी सिंह, ओमप्रकाश, विकास, अतुल, विशाल, राजू, गोविन्द मुखिया समेत कई लोग मौजूद रहे.

बुद्धिजीवी  विचार मंच के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर रमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जयंती के अवसर पर चीन की बनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का अभियान चलाया. वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान सोमवार से शुरू हो गया  है. जो 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान शहर में घर घर जाकर पत्रक दिया जाएगा .और लोगों से सीधा संवाद कर चीन के सामानों का बहिष्कार करने की अपील किया जाएगी. 

साईं कंप्यूटर एजुकेशन के परिसर में गांधी एवं शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता निहार रंजन ने की .वक्ताओं ने अपना विचार रखा.

जिला तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में सोमवार को निजी धर्मशाला में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन कन्हैया प्रसाद रंजन एवं दिनेश कुमार गुप्ता ने किया.वहीं संचालन सीताराम शास्त्री ने किया.














No comments