Buxar Top News: पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाली महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिख कारवाई की मांग करेगा प्रेस क्लब.
जिले के केसाथ प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति द्वारा समाचार संकलन के दौरान पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही उनके खिलाफ़ प्राथमिकी करने की धमकी भी दे दी गयी.
- शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित लाभुकों के समाचार संकलन के दौरान हुई घटना.
- केसठ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया था दुर्व्यवहार, एफआईआर की दी थी धमकी.
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के केसाथ प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति द्वारा
समाचार संकलन के दौरान इंडिया न्यूज़ के पत्रकार संजय कुमार उपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही उनके खिलाफ़ प्राथमिकी करने की
धमकी भी दे दी गयी. यह सब तब हुआ जब वे शौचालय निर्माण के बाद भी प्रोत्साहन राशि
नहीं मिलने की शिकायत करने पहुंचे लाभुको के समाचार का संकलन करने प्रखंड कार्यालय
पहुंचे थे.
मामले
को गंभीरता से लेते हुए बक्सर प्रेस क्लब की एक आपात बैठक प्रेस क्लब के सचिव अजय मिश्रा
के आवास बुलाई गयी. बैठक में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घोर निंदा की गयी. बैठक
की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर ने कहा कि परकार के साथ
हुआ उर्व्यव्हार बेहद संगीन मामला है. उन्होंने मीडिया प्रशासन के साथ मिल कर
कार्य करती है ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे पत्रकारों
के साथ अपने व्यवहार को संयमित रखे. दूसरी तरफ केसठ की प्रखंड विकास पदाधिकारी के महिला होने के कारण उनसे अतिरिक्त संवेदनशीलता की उम्मीद
की जाती है, ऐसे में उनका व्यवहार सर्वथा निंदनीय हैं. डॉ. शशांक ने कहा कि जिस पत्रकार
मित्र के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की
बात कही गयी वह अपने किसी कार्य कि पैरवी लेकर उनके यहाँ नहीं गया था बल्कि वह तो
उनकी आवाज बन कर गया था जिन लाभुकों को सरकारी सिस्टम की विफलता से शौचालय निर्माण
के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिली थी.
डॉ.
शशांक ने कहा कि मामले को लेकर वे सूचना सह जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव तथा
मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मामले की जांच कराते हुए दोषी प्रखंड विकास पदाधिकारी के
खिलाफ कारवाई करने की मांग करेंगे.
बैठक
में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, वरिष्ठ
पत्रकार कंचन किशोर, गोपाल मिश्रा, , अशोक कुमार सिंह, प्रशांत राय, सुमंत सिंह, अजय
राय, राजेश तिवारी, गोल्डी प्रसाद, शंकर पाण्डेय, शंकर वर्मा शशांक सिंह, आशुतोष
कुमार सिंह, राज कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई परकार मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन
चंद्रकांत निराला ने किया.
Post a Comment