Header Ads

पीड़ित मानवता की सेवा में सहभागी बने जिलाधिकारी ..

जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस का यह प्रयास निश्चित रूप से शहर के गरीबों के इलाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डीएम ने सोसायटी के अच्छे कार्यों के लिए पूरी टीम को बधाई दी

- जिलाधिकारी ने किया रेडक्रॉस पॉली क्लीनिक का उद्घाटन.

- आँख, कान, नाक, गला सर्जन एवं फिजिशियन देंगे परामर्श.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस भवन पुराना बस स्टैंड में आज जिलाधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह के हाथों पीड़ित मानवता के सेवा के लिए पॉली क्लीनिक का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस का यह प्रयास निश्चित रूप से शहर के गरीबों के इलाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डीएम ने सोसायटी के अच्छे कार्यों के लिए पूरी टीम को बधाई दी.

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मौके पर सोसाईटी द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सोसाईटी के कार्य सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में शानदार कार्य है. जरूरतमंद लोग इससे जुड़कर लाभ उठा रहे हैं.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आशुतोष सिंह ने की. आगत अतिथियों का स्वागत सोसायटी के वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर ने किया. उन्होने कहा कि सोसायटी आपदा के क्षेत्र में प्रभावित परिवार की सेवा में तत्पर होकर कार्य कर रही है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को सुविधा मुहैया कराने में जुटी है.

पूरे कार्यक्रम के संचालन सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने किया तथा उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस इसी तरह की कार्य आगे भी करती रहेगी. पॉली क्लीनिक में आंख, कान, नाक, गला एवं सर्जन एवं फिजिशियन डॉ. अपने परामर्श से रोगियों का इलाज करेंगे.


मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जयसवाल सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद अग्रवाल आपदा के प्रभारी राजश्री राय एवं सोसायटी के ऑब्जर्वर सत्यदेव प्रसाद, सुरेश संगम, गिरधारी प्रसाद अग्रवाल एवं हनुमान प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहें.













No comments