Header Ads

युवा मतदाताओं को बनाया गया निर्वाचन साक्षर ..

इस दौरान युवा मतदाताओं के प्रश्नों का जवाब जिलाधिकारी द्वारा भी दिया गया तथा यह भी बताया गया कि समाज में निर्वाचक जागरूकता में युवा मतदाताओं की विशेष भूमिका हो सकती है


- के के मंडल महिला महाविद्यालय में आयोजित था कार्यक्रम.

- ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रयोग का भी दिया प्रशिक्षण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम के  दौरान नगर के केके मंडल महिला महाविद्यालय में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा में न्यू वोटर्स क्लब को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए डेमो वोटिंग करा कर उन्हें ईवीएम तथा वी वी पैट के इस्तेमाल से भी अवगत कराया गया. इस दौरान युवा मतदाताओं के प्रश्नों का जवाब जिलाधिकारी द्वारा भी दिया गया तथा यह भी बताया गया कि समाज में निर्वाचक जागरूकता में युवा मतदाताओं की विशेष भूमिका हो सकती है. 

इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय को यह भी निर्देशित किया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत युवा मतदाताओं को इपिक भी वितरित कराएंगे. जिलाधिकारी ने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा कर चुके नए मतदाताओं को महाविद्यालय के नोडल शिक्षक से संपर्क कर निकट भविष्य में उनके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न में शिक्षण संस्थाओं तथा कॉलेजों में आयोजित किए जाते रहेंगे.

मौके पर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक कर्मी मौजूद रहे.













No comments