Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पावन उद्देश्य को लेकर साईकिल से देश भ्रमण को निकली दो बेटियाँ, बक्सर पहुंचने पर विधायक समेत आम जनों ने किया स्वागत. .



आदर्श एवं सभ्य नागरिक समाज का निर्माण के लिए जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से बिहार एवं झारखण्ड के दो साहसी किशोरियां देश भ्रमण पर हैं.

- 21 हज़ार किलोमीटर की यात्रा साईकिल से करने का लक्ष्य.
- सदर विधायक ने की आर्थिक मदद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदर्श एवं सभ्य नागरिक समाज का निर्माण के लिए जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से बिहार एवं झारखण्ड के दो साहसी किशोरियां देश भ्रमण के दौरान रविवार को बक्सर पहुंची. जहां सदर विधायक सहित आमलोगों ने उनके अदम्य साहस तथा क्षमता की सराहना की. पटना सिटी की रहने वाली हर्षा मिश्रा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर के चांडिल की रहने वाली सावित्री मुर्मू नामक दो किशोरियां एनसीसी की कैडेट रहकर राष्ट्र निर्माण तथा सभ्य समाज के संस्कार को ग्रहण किया. उनकी इसी खासियत के कारण एनसीसी के बिहार एवं झारखण्ड के महानिदेशक मेजर जनरल समीत सम्भरवाल ने उनकी हौसला आफजायी करते हुए उनकी यात्रा की शुभकामना दी तथा 13 अक्टूबर को पटना से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया. 29 राज्यों में 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर साईकिल से निकलने वाली  जीवट और जांबाज किशोरियों के लिए रॉडिक कंपनी ने साढ़े तीन लाख रूपये आर्थिक मदद के रूप में मुहैया कराई है. इसी उद्देश्य को लेकर के ये दोनों किशोरियां अपने अद्भुत और अद्वीतीय संकल्प के साथ जब बक्सर के सर्किट हाउस में पहुंची तो सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दोनों बेटियों को शाबासी देते हुए उनकी संकल्पनिष्ठा की सराहना की तथा यात्रा की सफलता की कामना की. साथ ही विधायक ने दो हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया. पूछे जाने पर दोनों बेटियों ने बताया कि वे अपने साईकिल से गाजीपुर होते हुए उतरप्रदेश के विभिन्न मार्गों से अपनी यात्रा तय करेंगी. इनकी यात्रा 13 अक्टूबर को पटना से शुरू हुई थी और इन्होंने 8 महीने में 29 राज्यों की यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया है.
दूसरी तरफ पांडेय पट्टी में वविकास पांडेय के आवास पर इन बच्चियों को भोजन कराते हुए उनका का सम्मान किया गया. इस दौरान स्वर्ण भारत के जिलाध्यक्ष राघव पांडेय, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष श्रीधर पांडेय भोजपुरी गायक बिमलेश पांडेय, मोहित ओझा, विमलेश पांडेय आदि उपस्थित रहे.
















No comments