Buxar Top News: बक्सर में दिव्यांग बच्चों के लिए खुला पहला विशिष्ट स्कूल, उद्घाटन समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य..
बक्सर में विशेष बच्चों के लिए एक विशिष्ट स्कूल का उद्घाटन किया गया.
- उद्घाटन के बाद सदर विधायक ने कहा करूंगा हर संभव मदद.
- समारोह में मौजूद रहे सदर अनुमंडल अधिकारी एवम पुलिस उपाधीक्षक.
- बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बक्सर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के लिए सोमेश्वर स्थान, सेंट्रल जेल रोड में एक विशिष्ट स्कूल का उद्घाटन स्थानीय सदर विधायक संजय कुमार तिवारी तथा बक्सर तथा कैथोलिक ईसाई समाज के बक्सर धर्मप्रान्त के प्रमुख विशप सेवस्टियन कल्लूपुरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों के नृत्य को देखकर मौके पर मौजूद उपस्थित गणमान्य एवं दूर-दराज से आये मेहमान सुखद आश्चर्य से भर गये. तथा उन्होंने स्कूल का संचालन करने वाली ईसाई समाज की धर्म, बहनों का आभार जताया. मौके पर लोगों को संबोधित हुए सदर विधायक ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए संभवतः पूरे जिले में यह पहला विद्यालय है. विधायक ने कहा कि विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए उनसे जो भी हो सकेगा वो करेंगे. विधायक ने कहा मैं स्वयं भी एक मिशन स्कूल का छात्र रह चुका हूं. मुझे उम्मीद हैं कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मानक स्थापित करेगा जिससे विशिष्ट बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी. बिशप सेवा स्टीवन कल्लू पुराने बच्चों और धर्म बहनों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए ईसाई समाज के शिक्षण स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न सेवाओं को गिनाया.
मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव, सदर अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार, विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पाण्डेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्रीधर पाण्डेय, स्वर्ण समाज के जिलाध्यक्ष राघव कुमार पांडेय, कमलेश पाल समारितान समाज की प्रमुख प्रोविंशियल सिस्टर अनीता के साथ अन्य समारितान धर्म बहने, ईसाई समाज और दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के अतिरिक्त बहुत सारे लोग उपस्थित थे उन्होंने बताया कि बक्सर क्षेत्र में यह एकमात्र विशिष्ट स्कूल है जो इन बच्चों के लिए पूरी तरह समर्पित है. फिलहाल इस विशेष स्कूल में 20 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं जो मुख्य रूप से गूंगे बहरे और मानसिक रुप से विक्षिप्त है. बक्सर स्थित इस विशेष स्कूल के प्रभारी सुप्रिया सिस्टर टेसी जॉन और उनके समुदाय के सदस्य सिस्टर स्टेला मारिया एवं सिस्टर सोबिता मेजबान के रूप में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम करती रही. उद्घाटन एवं गृह आशीष का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक चलता रहा.
Post a Comment