Buxar Top News: छठ को लेकर विधायक ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, छात्रशक्ति ने चलाया सफाई अभियान, मरीन ड्राइव के इस्तेमाल पर रोक.
छठ को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया, वही छात्र शक्ति के संयोजन में गंगा सफाई अभियान भी चलाया गया.
- साफ सफाई के दिए निर्देश.
- मरीन ड्राइव को खतरनाक बता लगाई रोक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने छठ को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सदर अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार, कांग्रेस नेता कामेश्वर पाण्डेय, युवा नेता रिंकू यादव समेत कई प्रबुद्धजन एवं समाजसेवी मौजूद रहे. गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के कर्मियों को साफ-सफाई, बैरिकेटिंग तथा लाईटो की व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घाटों पर बिखरे प्लास्टिक के कचरे को तेल छिड़ककर नष्ट करा दिया जाय, साथ ही नालियों की भी साफ-सफाई अच्छी तरीके से की जाए. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर विधायक ने बताया कि छठ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, तथा जहां कमियां हैं उनको पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए है. वहीं उन्होंने बताया कि मरीन ड्राइव की खराब स्थिति देखते हुए उस पर आवागमन को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है. तथा छठ के दौरान उनका इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ गंगा की सफाई को कृतसंकल्पित छात्र शक्ति के संयोजन में आयोजित सफाई अभियान हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनार के अंतर्गत छात्र शक्ति सौरभ तिवारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में छात्र शक्ति के सभी युवा उपस्थित रहे साथी आज के सफाई अभियान में विशेष रूप से पहुंचे रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह समेत पंडा समाज के लोग एवं घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी अपना सहयोग दिया. अभियान में गंगा में से चुनकर कचरे को बाहर निकाला गया एवं घाटों की सफाई की गई तथा प्लास्टिक के कचरे को जलाकर नष्ट किया गया.
Post a Comment