Buxar Top News: सड़क हादसे में नव विवाहिता की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम ..
शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई.
- सुबह शौच के लिए निकली थी विवाहिता.
- तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनारपुर रोड में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी ददन गोंड़ की पत्नी सुबह शौच के लिए निकली थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतिका ददन गोंड़ की नवविवाहिता पत्नी है. जिसकी शादी तकरीबन छह माह पूर्व ही हुई थी. अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंच चुकी है. तथा स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास कर रही है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट.
Post a Comment