Header Ads

Buxar Top News: सहायक अभियंता ने कार्यपालक अभियंता पर लगाए गंभीर आरोप, वायरल वीडियो में कहा, "प्रताड़ना से तंग हूं कर लूंगा आत्महत्या"

भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.

- पूर्व जिलाधिकारी स्व. मुकेश पांडेय की आत्महत्या के बाद दूसरी बार हुआ है वीडियो वायरल.
- कार्यपालक अभियंता पर लगाए हैं गंभीर आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व जिलाधिकारी स्व. मुकेश पांडेय की आत्महत्या के बाद फिर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बक्सर में आत्महत्या का भूत लोगों पर हावी हो जा रहा है. 

भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता पवन कुमार एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा है की भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद द्वारा उनके साथ अक्सर गाली गलौज करते रहते हैं साथी बात बात पर शोकॉज कॉज भी कर देते हैं. यही नहीं उन्होंने6 बताया६ कि जब उनकी पत्नी और बच्चों की तबीयत खराब होती है तो उन्हें इसके आधार पर छुट्टी भी नहीं दी जाती. उन्होंने बताया है कि पूर्व के सहायक अभियंता सच्चिदानंद सिंह एवं ललन सिंह को भी बहुत प्रताड़ित किया जाता था तथा उन्होंने कहा था कि तुम यहां बहुत ज्यादा दिन तक खुश नहीं रह पाओगे.

इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए बताया है कि यह वीडियो वह अपनी पत्नी को भेज रहे हैं तथा अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

ज्ञात हो कि बक्सर के पूर्व जिलाधिकारी स्व. मुकेश पांडेय ने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाया था जिसके बाद उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी.

 बहरहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. हालांकि, आत्महत्या जैसा कदम बहुत ही निंदनीय है.
देखें वीडियो :
 














No comments