Header Ads

Buxar Top News: अक्टूबर क्रांति से प्रेरणा ले कर झूठों को बेनकाब करेंगे लोग ..

शिवपुर केसठ प्रखंड मे "अक्टूबर क्रान्ति शताब्दी समारोह"  का आयोजन हुआ.

- अक्टूबर शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन.
- वक्ताओं ने कहा जाति, धर्म के झगड़ों से गर्त में जा रही अर्थव्यवस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :शिवपुर केसठ प्रखंड मे "अक्टूबर क्रान्ति शताब्दी समारोह"  का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने किया. अक्टूबर क्रान्ति के जरिए नवम्बर 1917 मे समाजवादी सोवियत संघ की स्थापना हुई थी. एक झटके मे इस क्रान्ति ने विश्व वैचारिकी एवं विश्व व्यवस्था को हिला कर रख दिया था. और आज तक यह दुनिया को प्रभावित किए हुए है लेकिन यह भी हकीकत है कि साम्राज्यवाद , पूंजीवाद , आतंकवाद , सांप्रदायिक एवं फासीवादी ताकतो , एवं जन विरोधी विश्व व्यवस्था के विरूद्ध जनता की बड़ी लामबंदी एवं विजय की प्रेरणा का स्त्रोत अभी भी महान अक्टूबर क्रान्ति ही है. हमें झूठ को बेनकाब करना है झूठे वादों, झूठे सपनों की सौदागरी को तार-तार करना है. छात्रों, युवाओं , किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, शोषितों- वंचितो , आदिवासी एवं जन जातीय समूहो को डराने-धमकाने और लूटने वाली नीतियो के फरेब को जनता के समक्ष रखना है. जाति धर्म के झगड़े , बढ़ती बेरोजगारी, गर्त मे जाती अर्थव्यवस्था से निपटना एक चुनौती है.

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, ऐप्सो के राष्ट्रीय सचिव डा दीपक कुमार राय , पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह , एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केसरी जिला सचिव बिमल कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामाश्रय सिह , भाकपा जिला सचिव  बालकदास के अलावे सैकड़ो कि संख्या मे लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर स्वर्गीय कामरेड सूरज प्रसाद को माल्यार्पण भी किया गया.
 














No comments