Header Ads

Buxar Top News: समस्या: हल्की बारिश से केसठ़ बाजार पानी-पानी, बढ़ी स्कूली बच्चों और आमजनों की बढ़ी परेशानी ..

जिले के केसठ़ प्रखंड का मुख्य बाजार मामूली बारिश में जलमग्न ही गया.

- जल निकासी की व्यवस्था बदतर, जाम पड़ी हैं नालियां.
- जन प्रतिनिधियों  का नहीं है ध्यान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के केसठ़ प्रखंड का मुख्य बाजार जहाँ हर रोज आस पास के गाँवो से हजारों लोग बाज़ार में खरीददारी करने आते है  वहाँ महज कुछ घंटे की झमाझम बारिश ने केसठ़ मुख्य बाजार की सूरत पूरी तरह बिगाड़ कर रख दी. सोमवार की दोपहर बारिश ने केसठ़ मुख्य बाजार को जलमग्न कर दिया. बाजार मे गंदा पानी उफन कर बहने लगा. जल निकासी कि व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में पानी जम गया है. बारिश के पानी के जमाव होने से बाजार प्रभावित हुआ, बारिश का पानी बाजार में भरने से लोगों को खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है. यही नही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई. बच्चे डरते डरते घुटने भर पानी को पार कर घर पहुँचे. पानी का जमाव होने से दुकानदारी पर काफी प्रभाव पड़ता है, वहाँ के दुकानदारों ने बताया कि जब कभी भी थोड़ी बारिश होती है तो पानी का जमाव के कारण बाजार पूरी तरह प्रभावित हो जाता है ग्राहकों की संख्या में कमी आ जाती है. 

बहरहाल, समस्या विकराल है लेकिन मामले में जन प्रतिनिधियों के सुस्त रवैये को देखते हुए सोचने वाली बात यह है कि इस समस्या से कब तक ग्रामीणों को निदान मिल पाएगा?

- केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट
 














No comments