Buxar Top News: मृतक के परिजनों को विधायक ने दिया चार लाख का चेक, कहा, हर परिस्थिति में हूँ साथ ..
सिमरी प्रखण्ड के दुल्हपुर पंचायत खैरा पट्टी गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की बीते रविवार को गंगा स्नान के दौरान गंगा में डूबकर मौत हो गई थी.
- गंगा स्नान के दौरान डूबकर युवक की हुई थी मौत.
- विधायक ने कहा, हर परिस्थिति में हूँ जनता के साथ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड के दुल्हपुर पंचायत खैरा पट्टी गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की बीते रविवार को गंगा स्नान के दौरान गंगा में डूबकर मौत हो गई थी. मृतक रोहित कुमार के पिता रामइकबाल शर्मा को ब्रह्मपुर बिधान सभा क्षेत्र के क्षेत्रीय बिधायक श्री शम्भूनाथ सिंह यादव द्वारा बुधवार को चार लाख का चेक दिया गया. इस बावत बिधायक ने संतावना देते हुए मृतक रोहित कुमार के परिजनों से कहा की होनी को कोई नहीं टाल सकता. जो हुआ उसका अफसोस नहीं करना है, उन्होंने कहा, "घटना के दिन मैं पटना बैठक में था, इसलिए मैं नहीं आ सका लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया." उन्होंने कहा कि "मैं हर दुख, दर्द एवं मौके पर आपके साथ हूँ." मौके पर अंचलाधिकारी दिलीप कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुलायम पांडेय, दिलाराम यादव, हरेंद्र यादव पहलवान, व्यास यादव, अजीत राम,मो नाजिर हुसैन,अवधेश राम,मो0 मैनुदिन,गायघाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय ओझा,विजय शर्मा,कपिल मुनि शर्मा ,शिव कुमार शर्मा ,संहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
Post a Comment