Header Ads

Buxar Top News: बच के रहना रे बाबा ! सोशल साइट्स के अफ़वाह मास्टर्स कर रहे हैं अफवाहों का बाज़ार गर्म ..


पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पूरे दिन अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा.


- दिन भर उड़ती रही पेपर लीक तथा परीक्षा रद्द होने की अफवाहें.
- जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारी पूरे दिन करते रहे विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा रविवार को दो पालियों में बक्सर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन विधि-व्यवस्था में तत्पर रहे. परीक्षा शुरु होने के करीब आधे घंटे पहले ही अफवाह आयी कि पेपर लीक हो गया है.  सोशल साइट्स पर भी प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए संदेश धड़ाधड़ आने शुरू हो गए, जिससे कि पेपर लीक होने की अफवाहें बल पकड़ने लगी. 

इस बाबत जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से बात की गयी जिसके बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाँच कराई लेकिन मामला झूठा निकला. इसी बीच अफवाह मास्टरों ने सोशल साइट्स पर टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें किसी न्यूज़ चैनल द्वारा राज्यपाल के आदेश के बाद परीक्षाएं रद्द होने की बात कही जा रही थी. हालांकि, यह बात भी कोरी अफवाह ही साबित हुई.

परीक्षा खत्म होने बक्सर टॉप न्यूज़ की टीम ने परीक्षार्थियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जो उत्तर पत्र वायरल थे वे परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के नहीं थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि अंदर भी किसी भी प्रकार के कदाचार की बातें नहीं सामने आयी. 

हालांकि, वायरल तस्वीरों  को देखकर पूरे दिन यह अफ़वाह फ़ैलती रही कि पेपर लीक हुआ है, जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. लेकिन मामला गलत साबित होने के बाद अफवाहों का दौर समाप्त हो गया.

गौरतलब हो कि अगली परीक्षा 22 अक्टूबर को होनी तय है जिसमे दो पालियों में परीक्षाएं होनी है.
सोशल साइट्स पर फैली अफवाह के झूठे साबित होने के बाद परीक्षार्थियों के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करें.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट














No comments