Header Ads

Buxar Top News: मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने सौंपा चेक ..


राजपुर में सात निश्चय योजना के अंतर्गत विकास राशि का मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया.

- राजपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- लोगों को मिलेगा पीने का पानी, पक्की गलियों का होगा निर्माण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री के  सात निश्चय योजना को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. पंचायतों के विकास से जुड़ी इस योजना के तहत जिले मंगलवार को राजपुर पंचायत के वार्ड नं.7 को 1,98,600 एवं वार्ड नं. 10 को 8,95,000 की राशि का चेक मुखिया और जिलाधिकारी ने वार्ड सदस्यों को प्रदान किया.

बताते चलें कि राज्य सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास की धारा को बहाने के लिए सात निश्चय योजना के पहले चरण में स्वच्छता अभियान और कौशल विकास योजना के प्रारंभ के बाद अब पंचायतों के विकास के लिए गठित वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति को भी अधिकार प्रदान कर दिए हैं. इस पहल के बाद जिले का यह पहला पंचायत बन गया है, जहां वार्ड प्रबंधन समिति को यह अधिकार सौंपा गया है. इसके लिए तय कार्यक्रम के अनुसार राजपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया शशिकला देवी ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद पंचायतों का विकास संभव है. योजना के लागू होते ही गांव का कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी सभी को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. इसके बाद मुखिया शशिकला देवी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से वार्ड नं. 7 की सदस्य सुशीला देवी को पक्की गली, नाली के लिए 1,98,600 रुपये का चेक और वार्ड नं. 10 के सदस्य सुदर्शन पासवान को शुद्ध पेयजल के लिए 8,95,000 रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर भूमि विकास उप समाहर्ता राजेश कुमार,  प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद ने भी ऐसे कदम के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की पूर्व मुखिया सत्येन्द्रनारायण सिंह ने उपस्थित वार्ड सदस्यों को कहा कि सभी एक-दूसरे के पूरक हैं सभी लोग मिलकर कार्य करने में सहयोग करें तो निश्चित तौर पर सभी का विकास होगा इस मौके पर जिला वार्ड संघ अध्यक्ष रमेश सिंह प्रवक्ता दिनेश तिवारी, बीडीसी सोनेलाल, प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष प्रकाश तिवारी समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

समाचार संकलन: शंकर पांडेय














No comments