Header Ads

Buxar Top News: छठ को लेकर भाजपा नेताओं ने की पोखरा की सफाई ..


भाजपा नेताओं द्वारा छठ व्रत के लिये पोखरा की सफाई की गई.

- जलवासी गांव में स्थित है पोखरा.
- सैकड़ों ग्रामीण इसी घाट से भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  हरपुर के जलवासी पंचायत के ग्राम हरपुर में भाजपा नेताओं द्वारा छठ व्रत के लिये पोखरा की सफाई की गई. इसी पोखरे से छठ के दौरान सैकड़ों व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. 

कार्यक्रम में  इंद्रलेश पाठक के नेतृत्व मे प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विश्वनाथ राम युवा प्रदेश कार्यकारीणी के सदस्य धनंजय राय युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष शुशील राय, जय प्रकाश राय राहुल दुबे, भरत प्रधान, उपेन्द्र ठाकुर, गोलू,लालू राय,महावीर राजभर ,श्रीमन चौबे
मिंटू ठाकुर, प्रवीण राय,आदि ग्रामीण कार्यकता उपस्थित हुए इस कार्यक्रम के संचालक आदित्य ठाकुर ने की.














No comments