Buxar Top News: गोली मारकर कर दी गई युवक की हत्या, छह व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज ..
सिमरी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- बधार में सोया था युवक.
- पुराना विवाद है हत्या का कारण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के खैरा पट्टी गांव में मंगलवार की रात तकरीबन 2:30 बजे बधार में सोए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय खैरा पट्टी गांव का रहने वाला लक्ष्मण राम (20 वर्ष), पिता हरिद्वार राम बधार में टमाटर के खेत की रखवाली करने के लिए मचान पर सोया हुआ था, तभी उसे गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. सुबह जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा पांच - छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
Post a Comment