Buxar Top News: खोखले साबित हो रहे हैं प्रशासन के दावे, जिस घाट पर डूबा था किशोर उसी घाट पर है व्यवस्थाओं का अभाव ..
गंगा पुल के पास बनाए गए घाट पर अव्यवस्थाओं का आलम है.
देखें वीडियो:
- दलदली है घाट, नहीं डाली गई है की बोरियां.
- चेंजिंग रूम को लेकर लोगों में रोष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिलाधिकारी स्वयं कई बार घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं, साथ ही उन्होंने सभी घाटों पर बेहतर विधि व्यवस्था बनाए जाने की बात अपने मातहतों से कही है. मंगलवार को हुई बैठक में भी उन्होंने यही बात दोहराई. बावजूद इसके प्रशासन के कारिंदे अभी भी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. नतीजा यह है की तीन-चार दिन पूर्व जिस घाट पर घाट बनाने के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत हो गई थी उस घाट पर आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
स्थानीय निवासी बताते हैं कि प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले लेकिन, सभी दावे धरातल पर कहीं से सही नहीं उतरते हैं. स्थानीय निवासी मुन्ना चौबे ने बताया कि घाट पर दलदल होने की वजह से एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी, बावजूद इसके प्रशासन ने ना तो अभी तक बालू की बोरी यहां भर कर डाली है. और ना ही बैरिकेटिंग के पास नेट वगैरह लगा के खतरे को कम करने की कोशिश की है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि घाट पर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम भी पूरी तरह से खानापूर्ति ही प्रतीत होते हैं. वहां चेंजिंग रूम को इस तरह बनाया गया है उसमें महिलाएं तो क्या पुरुष भी अपने कपड़े बदल नहीं सकते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा की बड़े घाट पर सिर्फ एक चेंजिंग रूम बनाया जाना कहीं से भी सही प्रतीत नहीं होता. दूसरी तरफ घाट पर गंदगी भी आम दिनों की भांति ही पसरी है हालांकि, स्थानीय स्तर पर कुछ लोग घाटों की सफाई कर रहे हैं, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है ऐसे में देखना यह होगा कि चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था में छठ को संपन्न कराने की कोशिश में लगा जिला प्रशासन इस घाट पर व्याप्त समस्याओं को कब तक दूर करता है. बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए राहुल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment