Buxar Top News: छठ की खुशियों पर लगा ग्रहण घाट बनाने के दौरान डूबा युवक हुई मौत ...
छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबने से युवक की मौत हो गई.
File Image |
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला.
- कर्मनाशा नदी में डूबकर हुई युवक की मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप कर्मनाशा नदी में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक के डूबने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय मौके पर पहुंच गए. काफ़ी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक रामपुर गांव के सिंहासन यादव का पुत्र संत राज सिंह बताया जा रहा ह.ै वह अपने दोस्तों के साथ छठ को लेकर वह घाट बनाने आया था. उस दौरान डूब जाने से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दुखदाई घटना के बाद पीड़ित परिवार की छठ की खुशियों पर ग्रहण लग गया है.
Post a Comment