Buxar Top News: छठ को लेकर डीआईजी पहुंचे बक्सर, किया घाटों का मुआयना, दिए सुरक्षा के निर्देश, कहा - कर्तव्य में लापरवाही पर होगी कारवाई ..
बुधवार को बक्सर पहुंचे डीआईजी मो.रहमान ने बक्सर में पुलिस
पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- - कहा, पर्व के दौरान रहे मुस्तैद.
- - अपराध और अपराधियों पर है पुलिस की नज़र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार
को बक्सर पहुंचे डीआईजी मो.रहमान ने बक्सर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
की. छठ के दौरान बक्सर पहुंचे डीआईजी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने
वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ने सुबह तक सभी घाटों की गंदगी
साफ कराने गड्ढे को बालू से भरने का निर्देश दिए.
इसके पूर्व लोक अस्था का महापर्व छठ को लेकर डीआईजी मो. रहमान ने जिले
के वरीय अधिकारियों को साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 323 घाट
हैं, जिसमें लगभग 30 घाट खतरनाक है. सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर विशेष तैयारियां
की गयी है. सभी अधिकारियों को छठ के इस दौरान मुस्तैदी से काम करने का निर्देश
दिया गया है. बावजूद इसके अगर कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ते अपराध के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आये आज-कल केवल आपसी
विवाद में हत्या हो रही है. इन घटनाओं में किसी भी पेशेवर अपराधी की संलिप्तता के
प्रमाण नहीं मिल रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जेल से छूट कर अपराधियों पर भी नज़र
रखी जा रही है.
Post a Comment