Buxar Top News: भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने तोड़ा गरीब का नवनिर्मित मकान ..
नया भोजपुरी ओपी थाना अंतर्गत डी. के. कॉलेज मार्ग में मंगलवार की शाम कुछ दबंगों ने एक दलित के निर्माणाधीन मकान की एक दीवार ढहा दी.
- दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
- दो नामजद सहित अन्य अज्ञात है आरोपी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुरी ओपी थाना अंतर्गत डी. के. कॉलेज मार्ग में मंगलवार की शाम कुछ दबंगों ने एक दलित के निर्माणाधीन मकान की एक दीवार ढहा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के निवासी प्रियम दयाल पिता स्वर्गीय गिरधारी राम ने डी के कॉलेज रोड में अपने नवनिर्मित मकान में निर्माण कार्य शुरू करा रखा है. इस दौरान मंगलवार की शाम दूसरे पक्ष के लोग वह पहुंच गए तो था उन्होंने जबरद चाहरदीवारी ढहा दी. मामले में नावानगर के भटौली गांव निवासी दो लोगों पर नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि पूर्व के भूमि विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.
Post a Comment