Header Ads

Buxar Top News: खतरनाक घाटों की सूची जारी, पूर्ण खतरनाक घाटों पर नहीं होगी पूजा, प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील.

छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आंशिक तथा पूर्ण रूप से खतरनाक घाटों की सूची जारी की गई है.

  • आंशिक रूप से खतरनाक घाटों को किया गया दुरुस्त.
  • पूर्ण प्रतिबंधित घाटों पर नहीं होगी पूजा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आंशिक तथा पूर्ण रूप से खतरनाक घाटों की सूची जारी की गई है, जिसमें बक्सर में छुटकी सारीमपुर घाट, शिवाला घाट, रानी घाट, बुढ़वा शंकर घाट, फुआ घाट, जहाज घाट, सुमेश्वर स्थान घाट, अहिरौली गंगा घाट, अर्जुनपुर गंगा घाट, चुरामनपुर पोखरा, कम्हरिया एवं मिश्रोलिया घाट को आंशिक रूप से खतरनाक बताया गया है.

वही चौसा में महादेवा घाट, बाजार घाट, बारे मोड़ घाट, रानी घाट चौराहा, बाबा घाट, धर्मावती नदी घाट, चुन्नी पोखरा घाट आंशिक रूप से खतरनाक पाए गए हैं. राजपुर में कोई भी घाट खतरनाक नहीं है. वही इटाढ़ी बाजार में ठोरा नदी घाट, ठोरा नदी, पकड़ी पुल घाट, कुकढा तालाब घाट तथा वसुधर स्थित ठोरा नदी घाट को आंशिक रूप से खतरनाक घर घोषित किया गया है. हालांकि प्रशासन द्वारा इन घाटों पर बालू की बोरी भरकर डाली गई है, जिससे की दलदल जैसी स्थिति नहीं हो तथा व्रती पूजन कर सकें. दूसरी तरफ बड़कागांव स्थित घाट, बीस के डेरा तथा नगपुरा स्थित गंगा नदी के घाट को पूर्ण रुप से ख़तरनाक घोषित करते हुए वहां पर पूजन को प्रतिबंधित किया गया है.

वहीँ जिला प्रशाशन ने छठ के दौरान आम जनमानस से भी विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है तथा कहा है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए साथ ही प्रशाशन द्वारा माइक द्वारा की जा रही उद्घोषणा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के उपाए अपनाए जाए. वहीँ, किसी भी सूरत में बैरेकेटिंग के आगे नहीं जाए. किसी भी आपात स्थिति में घाट पर मौजूद जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सूचित किया जाए, अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06183- 223333 पर सूचना दी जा सकती है.














No comments